- युवा मंच के प्रतिक्रिया, आदिवासी विश्वविद्यालय की नहीं हुई घोषणा
ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र।
दैनिक समाज जागरण
म्योरपुर/ सोनभद्र। प्रदेश सरकार द्वारा आज विधानसभा में पेश किए गए बजट में आदिवासी विश्वविद्यालय, लड़कियों के लिए म्योरपुर में डिग्री कॉलेज, हर ब्लॉक में आईटीआई और हर तहसील में पॉलिटेक्निक बनाने की घोषणा नहीं किए जाने पर युवा मंच ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे निराशाजनक बजट कहा है। युवा मंच की जिला संयोजक सविता गोंड ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि जनजाति के कल्याण का बजट खर्च नहीं किया जाता। पिछली बार 3628.58 लाख रुपए आवंटित किए गए थे, जिसमें से 1670 लाख ही खर्च हुआ। सामान्य शिक्षा के बजट को 50 करोड़ रुपए घटा दिया गया है। स्वास्थ्य के बजट को लगभग पुराना ही रखा गया है। परिवार कल्याण के बजट में भारी कमी की गई है । कौशल विकास पर जोर देने की बात करने वाली सरकार ने बजट में प्रशिक्षण के मद मे कमी की है। जनजाति नौजवानों के रोजगार सेवा का बजट वही रखा गया है और स्वरोजगार कार्यक्रम के बजट में आंशिक वृद्धि की गई है।
उन्होंने कहा कि बजट से पूर्व सरकार के मंत्री समेत युवा मंच और अन्य संगठनों द्वारा उठाए गए आदिवासी विश्वविद्यालय की मांग को अनसुना कर दिया गया। बजट के आदिवासी विरोधी चरित्र से युवा मंच अन्य संगठनों के साथ मिलकर लोगों को अवगत कराएगा।