नवीन अपराधिक कानून से नागरिकों को अवगत कराने बुढार थाना द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

संकट के समय सदैव पुलिस आपके साथ रहीं है, और सदैव रहेंगी : संजय जायसवाल

बुढार नवीन अपराधिक कानून क्रियान्वयन जागरुकता अभियान से जन-जन को जागरूक करने के उद्देश्य से बुढार कालेज तिराहे पर थाना बुढार द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

देश में अंग्रेजों के जमाने से चलीं आ रही भारतीय दंड संहिता के स्थान पर अब 1 जुलाई से लागू किये गये नवीन भारतीय न्याय संहिता से नागरिक पूरी तरह से अवगत हो सकें जागरुकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा।
नवीन अपराधिक जागरुकता कार्यक्रम में सहायक लोक अभियोजन अधिकारी के.एस. ठाकुर, अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष रावेंद्र तिवारी, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सरावगी, जिला अभियोजन अधिकारी अशोक सिसोदिया, आलोक राय, पूर्व डी.पी.सी. मदन त्रिपाठी, अधिवक्ता रीना पात्रिक तथा शासकीय महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक राधेश्याम नापित के आतिथ्य में आयोजित किया गया

इस अवसर पर थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने नवीन अपराधिक कानून जागरूकता अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहाकि – कानून में पहले दण्ड का प्रावधान था अब इसमें न्याय मिलेगा जिसे देश में एक जुलाई से प्रभावशाली कर दिया गया है, जो पीड़ित जनों के लिए अति हितकारी है

थाना प्रभारी श्री जायसवाल ने कहाकि – अंग्रेजों के समय से लागू कानून दमनक़ारी रहा, जिसमें भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 को प्रतिस्थापित किया गया है और पूर्व की धाराओं को भी परिवर्तित किया गया है, जिससे सभी के साथ एक समान व्यवहार हो सकें और सुगमता से न्याय मिल सके जिससे सभी को अधिकारों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है।
थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने यह भी कहाकि – संकट के समय पुलिस आपके साथ है, और पुलिस का सदैव साथ रहेगा

जागरुकता कार्यक्रम के अवसर पर – सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पेन्द्र ताम्रकार, दौलत मनमानी, दीपक शर्मा, श्रीमती अनामिका सिंह, नीलेश जैन, नीरज शुक्ला, राकेश मिश्रा की उपस्थिति रही

नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सरावगी ने अपने संबोधन में कहाकि – लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कानून में दण्ड की जगह न्याय का विधान देश में लागू कराकर, एक नया अध्याय भारतीय न्याय संहिता का जनमानस के समक्ष प्रस्तुत किया है, जो निश्चित ही प्रशंसनीय व स्वागत योग्य है

सहायक लोक अभियोजन अधिकारी के.एस. ठाकुर ने कार्यक्रम में उपस्थित जनों को एक जुलाई से लागू किये गये नये अपराधिक कानून के धाराओं तथा माननीय न्यायालय में सहायक लोक अभियोजन के प्रदत दायित्व एवं अधिकारों के संदर्भ में विस्तृत रूप से अवगत कराया

कार्यक्रम अवसर पर – नये कानून पर महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर भी थाना प्रभारी ने सहज भाव से दिया तथा उनकी शंकाओं का समाधान कराया। प्रधान आरक्षक भागवत प्रताप धुर्वे ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन किया गया