नवादा में मासूम की हत्या को लेकर निकला कैंडल मार्च, दोषियों पर कार्रवाई की मांग की ।

नवादा(आर्यन मोहन)पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय में कैंडल मार्च निकाला गया। गुरुवार को मुख्यालय स्थित डाक बंगला परिसर से कातिलों के गिरफ्तारी एवं पुलिस की बर्खास्तगी को लेकर अपने मुंह पर काला पट्टी बांधकर कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में अपने हाथों में कैंडल तथा मुंह पर काला पट्टी बांधे लोग डाक बंगला के परिसर से लेकर मुख्य बाजार होते हुए मोहन बीघा तक गए। इस दौरान वक्ताओं द्वारा मुख्य बिंदु पर अपनी अपनी बातों को रखी गई तथा विरोध प्रदर्शन भी किया गया। बता दें थाना प्रभारी को निलंबित एवं विभागीय कार्रवाई को लेकर ज्यूरी गांव के मो. वाहिद के पुत्र अबू तालिब के अपहरण के बाद हत्या मामले को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश लगातार तीसरे दिन जारी रहा। घटना को लेकर परिजनों एवं ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध दर्ज कराया। मृतक के पिता मो. वाहिद एवं कमरूलवारी धमौलवी के नेतृत्व दर्जनों लोग कैंडल में शामिल हुए।कैंडल मार्च में शामिल लोग मृतक अबू तालिब के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी, लापरवाह पुलिस अफसरों की बर्खास्तगी, केस सीबीआई को सौंपे जाने आदि की मांग कर रहे हैं। कमरूलवारी धमौलवी ने कहा कि जबतक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बता दें कि बीते 28 जनवरी को पांच वर्षीय अबू तालिब का अपहरण कर लिया गया था। डेड महीने बाद गांव में ही एक निर्माणाधीन मकान के शौचालय की टंकी से डेड बॉडी बरामद हुआ था।