नवादा में स्कूटी से शराब की होम डिलेवरी करने जा रहे दो नशे के सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे,भेजा गया जेल ।

नवादा(का. स.)बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी के बाद भी शराब के तस्कर बाज नहीं आ रहे है ताजा मामला नवादा का है जंहा शहर के मस्तानगंज में स्तिथ शताब्दी स्कूल के समीप से उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक स्कूटी की डिक्की में रखी 10 बोतल रॉयल स्टेज वीदेशी शराब के साथ दो युवक को अपने गिरफ़्तर में लिया है और मौके से शराब लदी स्कूटी को भी जप्त किया है।दोनों कारोबारी की पहचान जिले के बुंदेलखंड ओपी थाना क्षेत्र के तेली टोला का निवासी रिंकी उर्फ संतोष कुमार और टिंकु कुमार बताए जाता है।उत्पाद पुलिस के हत्थे चढ़े ये दोनों नशे के सौदागर फोन कॉल पर शहर के विभीन्न इलाको में शराब की होम डिलीवरी किया करते थे।उत्पाद विभाग के निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि दो शराब तस्कर द्वारा स्कूटी से अंग्रेजी शराब की होम डिलवरी की सूचना मिली थी.दोनों तस्कर को स्कूटी की सीट के नीचे रखी 10 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर स्कूटी को जप्त कर मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेजा गया है।उन्होंने बताया कि ये नशे के सौदागर पूर्व में भी शराब की तस्करी मामले में जेल जा चुके है।