कैरियर काउंसलिंग का हुआ आयोजन, छात्रों को दी गई रोजगार की जानकारी

राजातालाब समाज जागरण विनीत कुमार सिंह
राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी में सोमवार को करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन हुआ।कार्यशाला में प्राचार्य डॉक्टर उमाशंकर गुप्ता ने छात्रों को रोजगार से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों के बारे में बताया। औरैया से आये भूमि संरक्षण जनता महाविद्यालय के प्रोफेसर अजीतमल ने कहा कि छात्रों को लक्ष्य का बोध होना चाहिए।छात्रों को बताया कि स्नातक के बाद छात्र चाहे तो आगे की पढ़ाई कर सकते हैं।यदि वे चाहे तो विभिन्न सरकारी सेवाओं तथा अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में भी अपना करियर बना सकते हैं। छात्रों को बताया गया कि अध्यापक के रूप में भी प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की अपार संभावनाएं हैं।

विशेषज्ञों ने की करियर काउंसलिंग
महाविद्यालय में आयोजित करियर काउंसलिंग कार्यशाला को अजय कुमार वर्मा संतोष सिंह,के के उजाला, शरद कुमार, डॉक्टर स्वर्णिम घोष,शशि प्रभा गौतम, प्रभात कुमार सिंह ने भी संबोधित किया।इस लोगों ने भी छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध रोजगार के बारे में बताया।इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित रहे।