चैनपुर प्रखंड के बंधुआ में बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई*

समाज जागरण, बिनोद सिंह ब्यूरो चीफ सह प्रभारी पलामू प्रमंडल

चैनपुर पलाम (झारखंड )14अप्रैल 2023:- प्रखंड क्षेत्र के बंदुआ स्थित पंचायत सचिवालय परिसर में शुक्रवार को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता नरसिम्हा रवि व संचालन दिनेश कुमार ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने बाबासाहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शशि भूषण पांडे ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माता थे समाज के लिए उनका योगदान अतुलनीय रहा है मुख्य वक्ता सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप पांडे ने कहा कि बाबासाहेब का योगदान समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने के लिए हमेशा के लिए अविस्मरणीय रहेगा.श्री पांडे ने कहा कि समाज के सभी वर्ग के लोगों को उनके पद चिन्हों का अनुसरण कर अपने बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि समाज व देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकें. हर एक व्यक्ति के विकास से ही देश व समाज का विकास होगा. कार्यक्रम में मुखिया दीनानाथ मांझी, हरिनारायण प्रजापति,बिनोद राम, ,दिनेश राम,अशोक राम,पंकज,नीतीश प्रभाकर आदि ने अपना विचार रखा.तथा शिक्षा का महत्व तथा जीवन में आगे बढ़ने का दृढ़ संकल्प लिया गया. धन्यवाद ज्ञापन सरवन राम ने किया मौके पर शांति देवी, त्रिपुरारी विश्वकर्मा, दशरथ मिस्त्री, मुन्ना राम सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.