चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने छात्रों को दी राहत, बर्बाद नहीं होगा साल, फिर भर सकते हैं बैक परीक्षा फॉर्म

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ छात्रों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. विश्वविद्यालय छात्रों को इस साल की परीक्षा के साथ पिछले साल की बैक परीक्षा फॉर्म भरने का मौका दे रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने सर्कुलर जारी कर दिया है. छात्र 10 फरवरी 2024 तक ऐप्लाय कर सकते हैं.

छात्रों के लिए अच्छी खबर है. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ छात्रों को बड़ा मौका दे रहा है. विश्विद्यालय से संबंधित कॉलेजों में स्नातक, स्नातकोत्तर और व्यक्तिगत पाठ्यक्रम के जो स्टूडेंट 2023 में मुख्य परीक्षा के बैक पेपर परीक्षा फार्म नहीं भर पाए थे, उन्हें फिर मौका मिल रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने सर्कुलर जारी दिया है. ऐसे सभी छात्र मुख्य परीक्षा 2024 के साथ बैक परीक्षा फॉर्म 10 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन भर सकते हैं.

ये है प्रक्रिया
विश्वविद्यालय ने जो सर्कुलर जारी किया है उसके अनुसार छात्र अपने परीक्षा फॉर्म सभी दस्तावेजों के साथ 12 फरवरी 2024 तक जमा कर सकते हैं. कॉलेज और संस्थान एनआर सहित परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में 13 फरवरी 2024 तक जमा करेंगे. उसके बाद किसी भी स्टूडेंट का परीक्षा फॉर्म नहीं लिया जाएगा.