क्षतिग्रस्त बैरियर दे रहा हादसे को आमंत्रण



*दैनिक समाज जागरण*
*ब्रजेश राठौर पंजवारा/बांका*

पंजवारा में एनएच 333ए अंतर्गत पंजवारा गोड्डा मुख्य मार्ग पर चीर नदी पर बन रहे उच्चस्तरीय पुल को लेकर
बनाये गए डायवर्सन के पूर्वी छोर पर मुख्य मार्ग पर लगाये गए बैरियर बुधवार रात अज्ञात वाहन की ठोकर से क्षतिग्रस्त हो कर झूल गया है। जिससे इस मार्ग से वाहनों को आवागमन में असुविधा हो रही है। बीच सड़क पर झूल रहा बैरियर किसी बड़ी घटना को आमंत्रण दे रहा है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार रात किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से बैरियर का एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर बीच सड़क पर झूल गया। वहीं गुरुवार सुबह से ही इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी असुविधा हो रही है। टूटे हुए बैरियर के चपेट में आकर दो बाइक चालकों के भी गिरकर चोटिल होने की खबर है।वहीं गुरुवार शाम तक भी बैरियर को सही नहीं किया गया था जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बताते चलें कि पंजवारा में बन रहे उच्चस्तरीय पुल के निर्माण को लेकर बनाए गए डायवर्सन के दोनों तरफ बैरियर लगाया गया है।