
समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख
मस्तूरी। छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फ़ेडरेशन का विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के निकटतम में बने हुए नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुमार सिंह लहरें मुख्य कार्यापालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता अश्वनी कुमार भारद्वाज विकासखंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी ने किया। एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भागवत प्रसाद साहू विकासखंड स्रोत समन्वयक मस्तूरी रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कुमार सिंह लहरें ने कहा कि कर्मचारी भवन का बनना निश्चित रूप से सांगठनिक महत्व को दर्शाता है। उक्त उद्घाटन कार्यक्रम में मस्तूरी के अधिकारी कर्मचारियों फेडरेशन की पदाधिकारियों मे दिलीप भूषण कुर्रे, प्रीतम सुमन, प्रमोद कीर्ति, जगमोहन कोशले, दिनेश भारती, राहुल भारद्वाज, पंकज केशकर, श्रीमती ममता कश्यप, श्रीमती उमाभारती पटेल, सालिकराम धीरज जयनारायण सिदार, सुरेंद्र डहरिया, बलराम जोगी, प्रेमलाल राय, सीताराम पाल, सतीश महिलांगे, मन्नू कुर्रे, विनोद रात्रे, पार्थसारथी भट्टाचार्य, निखिल घोरे, शिवनाथ यादव, संदीप रजक, रामकिशुन राठौर, राजकुमार मिश्रा, रमेश तिवारी, विपिन राठौर, कांशीराम श्रीवास, मंच संचालन राहुल भारद्वाज द्वारा किया गया. उक्त विषय की जानकारी प्रमोद कीर्ति द्वारा प्रदान किया गया।