अमेठी तहसील में छात्रा के साथ छेड़छाड़ : छात्राओं ने न्याय के लिए किया प्रदर्शन , मेष कर्मचारी पर लगाए अश्लील हरकत करने के आरोप



समाज जागरण
अभिषेक तिवारी
अमेठी

अमेठी में एक छात्रा फिर छेड़छाड़ की शिकार हो गई। आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय की एक बीमार छात्रा ने मेस के कर्मचारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
जिसके बाद स्कूल की छात्राओं ने प्रदर्शन किया। छात्राओं ने प्रदर्शन के दौरान बताया कि हॉस्टल में हम लोगों की हालात बहुत बदतर है।
आक्रोशित छात्राओं ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और आश्रम पद्धति विद्यालय की छात्राएं धरने पर बैठ गई है।
मेष कर्मचारी ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़
जिला मुख्यालय स्थित आश्रम पद्धति आवासीय बालिका विद्यालय की बड़ी लापरवाही सामने आई। प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने बताया कि विद्यालय के हॉस्टल में हम लोगों के लिए सुविधाएं नहीं है। बीमार होने पर पैदल अस्पताल जाना पड़ता है। आज एक छात्र की तबीयत विगड़ने पर मेष कर्मचारी उसे साइकिल पर बिठाकर
अस्पताल ले जा रहा था । तभी मेष कर्मचारी ने रास्ते में छात्र के साथ अश्लील हरकत करने लगा।

विद्यालय प्रशासन मौन

छात्राओं ने कहा कि हम लोगों को न्याय चाहिए अभी तक स्कूल के प्रिंसिपल और कोई अध्यापक यहां तक नहीं आए है।
वही पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
इस मामले में थानाध्यक्ष गौरीगंज राहुल कुमार ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला छेड़छाड़ का प्रतीक हो रहा है।