समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। आज जरूरत है कि शिक्षण अवधि में अपने रुझान को लेकर बच्चे अपने कैरियर को बनाने के लिए सजग बनें। ताकि अपने भविष्य को दिशा दें सकें।
उक्त बातें राजकीय हाईस्कूल चक्का,हरहुआ में आयोजित कैरियर हब स्थापना व कैरियर मेला में बतौर मुख्य अतिथि प्रधान संघ के जिलामहामंत्री मधुवन यादव ने अपने सम्बोधन में व्यक्त की।
कैरियर मेला का शुभारम्भ आगन्तुक अतिथियों ने संयुक्त रूप से सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके शुभारम्भ किया।कैरियर मेला में विद्यार्थियों ने ‘पंख डायरी’ का प्रदर्शन किया।
डॉ0 एस0के0 सिंह ने बच्चों को नीट की तैयारी व पैरामेडिकल क्षेत्र के बारे में जानकारी दी। विभिन्न क्षेत्रों के सम्मानित अतिथियों ने भी अपने अपने क्षेत्र के लिए तैयारियों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ0 सीमा सिंह, श्रीमती अलकनन्दा, महेंद्र यादव, श्यामबिहारी,श्री बृजलाल, डॉ0 आलोक कुमार सिंह,जनार्दन सिंह यादव,प्रवीण कुमार सिंह व श्री राजा शामिल रहे। मेले में विद्यार्थियों संग अभिभावक शामिल रहे।
धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत प्रताप सिंह ने की।