स्कूटी-ट्रैक्टर में भिंडत स्कूटी सवार की मौत

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।।
जंसा थाना क्षेत्र के परमनंदापुर गांव वाराणसी भदोही मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप स्कूटी और ट्रैक्टर में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई घटना में स्कूटी सवार युवक की मौके ही मौत हो गई। वही सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जानकारी मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गई मौके पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा किया जिसको पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराया।
बताया जाता कि फ़ैज अहमद उम्र 34 वर्ष पुत्र महमूद अहमद निवासी सजोई अपने किसी निजी काम से जंसा बाजार गया था जहां से वापस घर जाते समय परमनंदापुर गांव के समीप वाराणसी भदोही मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप के पास अकेलवा से जंसा की तरफ जा रही ट्रॉली लगी ट्रैक्टर से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जिससे स्कूटी बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने समीप के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां युवक की मौत हो गई। मृतक अहमदाबाद में कपड़े की दुकान पर नौकरी करता था और ईद के त्यौहार पर इधर कुछ दिन पहले घर आया था मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था वही पांच बहनों की शादी हो चुकी है मृतक की शादी 2 वर्ष पूर्व नगमा बानो के साथ हुई है मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Reply