देव दीपावली को लेकर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट, छतों पर तैनात रहेगी रूफ टॉप फोर्स

समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।
देव दीपावली को लेकर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट है। गंगा और घाटों की निगरानी के लिए पुख्ता तैयारी की गई है। वाच टॉवर बनाकर गंगा और घाटों पर नजर रखी जाएगी। वहीं छतों पर रूफ टॉप फोर्स तैनात रहेगी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने इसको लेकर मातहतों को निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मजबूत बैरिकेडिंग कराई जाए। वहीं घाटों और गंगा में सतत निगरानी होनी चाहिए, ताकि किसी भी तरह की घटना हो तो तत्काल कार्रवाई की जा सके। घाटों पर जल पुलिस के साथ गोताखोरों को हर वक्त अलर्ट रखा जाए। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। कहा कि गंगा किनारे वाच टॉवर नजर रखी जाएगी। वहीं गंगा किनारे के इलाकों में घरों की छतों पर पर्याप्त संख्या में रूफ-टॉप फोर्स तैनात रहेगी।

दरअसल, देव दीपावली के अवसर पर काशी में लाखों की भीड़ उमड़ती है। इसमें स्थानीय के साथ ही लाखों की तादाद में बाहरी पर्यटक भी अद्भुत नजारा देखने आएंगे। ऐसे में शहर में अचानक भीड़ काफी बढ़ जाएगी।

Leave a Reply