संघत विकास और जीर्णोद्धार के लिए समिति गठित

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 3 जून 2024 रविवार को रात्रि में नगर पंचायत क्षेत्र नबीनगर के भवानोखाप मे संघत परिसर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण मे स्थानीय नागरिकों की एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक जयचंद राम ने किया जबकि संचालन पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि दिलीप पासवान ने किया।बैठक मे संघत के जीर्णोद्धार एवम विकास के लिए कई निर्णय लिया गया। इसके लिए स्थानीय लोगो की एक कमिटी बनाई गई।बैठक में सर्वसम्मति से ‘संघत विकास समिति’ नामक कमिटी गठित की गई।सर्वसम्मति से नई समिति के अध्यक्ष रामपुकर सिंह एवम उपाध्यक्ष दिलीप पासवान को मनोनीत किया गया। जबकि सचिव सुरेश सोनी, उप सचिव उमेश कुमार,कोषाध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता मनोनित किए गए। वही समिति के अन्य सदस्यों का भी मनोनयन किया गया।बैठक मे संघत परिसर मे संघत भवन बनाने, पार्क निर्माण कारने, जिम की सुविधा,लाइब्रेरी सहित अन्य विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा किया गया।गौरतलब है कि नबीनगर संघत एक प्राचीन धार्मिक स्थल है।यह स्थल माता नानकी से संबंध रखता है।यहां पवित्र धर्म ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब भी है एवम काफी बड़े भू भाग मे फैले संघत भवन भी था जो अब जीर्ण शीर्ण अवस्था मे पूरी तरह से खंडहर मे तब्दील हो गया है। समय समय पर इस परिसर मे धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहते है।कभी यहां पर सुबह शाम रौनक गुलजार हुआ करता था और अब यह स्थल जुवारियों एवम शराबियों का अड्डा है। मौके पर शिक्षक सन्तोष शर्मा,सुरेश तिवारी,सत्येंद्र चंद्रवंशी, कामदेव प्रसाद ,विभीषण प्रसाद, धिरज सोनी, सुर्दशन प्रसाद,विरेन्द्र भारती सहित अन्य मौजूद थे।