अभय कुमार मिश्रा, दैनिक समाज जागरण, प्रखंड संवाददाता, आदित्यपुर
सरायकेला खरसावां (झारखंड) 07 मार्च 2024:–झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्दशानुसार दिनांक 7 मार्च 2024 को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आदित्यपुर शाखा के सामने कार्य जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार के नेतृत्व में जोरदार तरीके से प्रदर्शन किया गया.
इस मौके पर अंबुज कुमार ने कहा कि एसबीआई देश की सबसे बड़ी शाख प्राप्त बैंकिंग संस्थान है. परंतु मोदी सरकार के डर एवम् दबाव में इलेक्टोरल बॉन्ड से प्राप्त चंदे का हिसाब किताब देने से इंकार कर रही है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनदेखी करते हुए बैंक ने भाजपा के साथ अपने साठ गांठ को प्रदर्शित किया है. अंबुज ने चेतावनी देते हुए कहा कि बैंक भाजपा के दबाव से मुक्त होकर कार्य करे नहीं तो आगे और भी जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा भाजपा को अवैध इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से rs 87000 करोड़ से अधिक प्राप्त चंदे के हिसाब का विस्तृत ब्योरा 06 मार्च तक सुप्रीम कोर्ट को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था जिसमें आना कानी करते हुए एसबीआई के प्रबंधन ने जून 2024 तक का समय मांग ते हुए अपनी साख पर बट्टा लगा लिया है. एसबीआई भाजपा द्वारा किए जा रहे 87000. करोड़ से अधिक के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल रही है.
जिला कांग्रेस प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि एसबीआई प्रबंधन मोदी सरकार के डर से देश के लोगे के साथ बिस्वास घात कर रही है. डिजिटल व त्वरित बैंकिंग का दावा भी जुमला हो गया है. खाते का ब्योरा महज कुछ मिनटों में दिया जा सकता है .
प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस सचिव सुरेश धारी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल यादव, गमहरिय प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश तिवारी, महिला अध्यक्ष वैजयंती वारी, जिला महासचिव रामशंकर पांडेय, मुकेश श्रीवास्तव, किरोद सरदार, दिवाकर झा, कुणाल रॉय, उपाध्यक्ष जमील अशरफ, बाबैन सिद्धेश्वर उपाध्याय, ऋषि मिश्रा, संदीप गोप, समरेंद्र तिवारी, रमेश ठाकुर, राजमंगल ठाकु,र विजय सिंघ, लोहा सिंह, अरुण पांडेय, इंद्रजीत तिवारी, संजीव कुमार सिन्हा, सरबजीत साव, राजू लोहार ,प्रकाश मंडल, विजय झा, सुनील गुप्ता, नेहा तिर्की आदि उपस्थित रहे।