मंदीप के आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर सड़क पर उतरेंगे कांग्रेसी– अजय राय

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय सोमवार को जंगलपुर (कठिराव ) पहुचे और गत दिनों मंदीप सोनकर की हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर आक्रोश जताया और पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।
बताते चले कि एक फरवरी को घर से बाइक से सब्जी लेने जाते समय एक वृद्ध को बाइक की मुठिया से टक्कर होने के बाद बरही नेवादा के ग्राम प्रधान राय साहब और उनके समर्थकों द्वारा युवक मंदीप सोनकर निवासी जंगलपुर कठिराव की जमकर पिटाई कर दी थी जिसकी एक पखवाड़े बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर में मौत हो गई थी। उसके बाद ग्रामीणों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा और सड़क तक 19 घण्टे जाम कर दिया था। सड़क जाम करने के एक हफ्ते बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कोंग्रेसियो के साथ सोमवार को पीड़ित के घर पहुचे और पिता राजा सोनकर को सांत्वना दी। अजय राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस अपनी कार्यशैली का त्याग कर भाजपा की कार्यशैली पर चल रही और उसी के इशारे पर काम कर रही है। जनता पुलिसिया कार्यप्रणाली से तंग आ चुकी है। पीड़ित परिवार के नौजवान युवक की पीटकर हत्या कर दी जाती हैं और गिरफ्तारी के लिए धरना प्रदर्शन पर पीड़ित परिवार पर मुकदमा दर्ज करती है और उल्टे आरोपितों के गिरफ्तारी की मांग करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है। यदि आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी नही हुई तो कांग्रेसी सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगी।
इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, पंकज सोनकर, सुरेंद्र प्रताप सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, राजीव कुमार उर्फ राजूराम, , राजीव सिंह गौतम, राकेश सिंह रिशु , समेत अनेक लोग रहे।
बताते चलें कि पुलिस मंदीप सोनकर के मौत के मामले में ग्राम प्रधान बरही कला राय साहब समेत 4 लोगो पर हत्या के मुकदमा दर्ज किया था ।

Leave a Reply