दैनिक समाज जागरण प्रतिनिधि काराकाट रोहतास
काराकाट नगर पंचायत के वार्ड सात के बकस बाबा पास स्थित नाला का निर्माण कार्य लगभग पूरा हुआ। हर किसी के मन मे एक सवाल है की नगर के सभी वार्डो में एक एक योजना खुलने की सोर मचाई गयी है और सभी मे से कुछ वार्डो में तो कार्य शुरू भी हो गया है। उसी कार्ययोजना में से एक नाला वार्ड सात के बकस बाबा के बगल में जिसका कार्य तो लगभग पूरा तो हो गया किन्तु योजना के कार्य में प्राक्कलन बोर्ड नहीं लगाया गया है। ऐसे में इस नाला का कार्य पूरा तो नही कहा जा सकता क्यूंकि नाला रास्ते के सड़क से लगभग दो फीट ऊंचा निर्मित किया गया व नाले से सड़क का दोनों ओर स्लोप नही बनाया गया है। स्लोप के नाम पर दोनों ओर मिट्टी डाला गया, जिससे लोगो के बीच चिंता का विषय बना लोगो के माने तो यह नाला पहले से ही चर्चा में रहा है कितनो ने नाला निमार्ण के लिए आवाज उठाया और निरंतर प्रयास से काम लगा। जिसमें अनियमतायें देखने को मिल रहे है लोगो ने कहा कि मिट्टी के स्लोप से अभी तो काम चल जाएगा लेकिन मानसून का शुरुआत हो चुका है। और मानसून के रफ्तार से हमसबों को कीचड़ का सामना करना पड़ेगा। जहां थाना, प्रखंड, अंचल व अन्य कार्यालय एक भी गाड़ियां मिट्टी कीचड़ के वजह से नाला को पार नही कर पाएंगी। जब वार्ड सात के पार्षद संजय राम से नाला-योजना के कार्य में प्राक्कलन बोर्ड के बारे में जानकारी ली गई तो कहा कि इस मामले में संबंधित ठेकेदार से बात की गई है उन्होंने जानकारी दी की प्राक्कलन बोर्ड लगाया जाना है दो से तीन दिन में लग जाएंगे। और कहा कि नाला के दोनों और सड़क से पक्की ईट डालकर चार से पांच फुट लंबा स्लोप बनाया जाएगा।