एडीओ पंचायत के संरक्षण में नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में खूब फल फूल रहा भ्रष्टाचार।

ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में हो रहे भ्रष्टाचार को एडीओ पंचायत का खुला संरक्षण मिल रहा है आंख बंद कर, कर दी जांच शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों में नही दिखी सच्चाई ग्राम प्रधान को बताया दूध का धुला हुआ शिकायत कर्ता को ही कर दिया झूठा साबित।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नंदना में हुए सरकारी धन के दुरुपयोग और विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार को लेकर पिछले महीने कुछ प्रमुख समाचार पत्रों चैनलों और पोर्टलों पर खबर प्रकाशित की गई थी और ये मामला काफी चर्चित हुआ था उसी दौरान ग्राम पंचायत में सरकारी धन के बंदरबांट गलत उपयोग को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थीं जिसकी जांच उपनिदेशक पंचायती मंडल मिर्जापुर ने इसकी जांच के लिए डीपीआरओ सोनभद्र को नामित किया डीपीआरओ ने जांच के लिए एडीओ पंचायत नगवां को अधिकृत किया काफी जद्दोजहद के बाद एडीओ पंचायत जांच में तो गए पर उन्हें जांच में कही कोई कमी नहीं मिली, मेहरबानी इतनी की प्रधान द्वारा अपने खेत में कराए गए सरकारी बोर से खेत की सिंचाई करते हुए नहीं दिखा और ग्राम प्रधान द्वारा अपने सगे संबंधियों के निजी घर तक सरकारी धन से कराए जा रहे सीसी रोड का निर्माण कार्य भी नहीं दिखा जिसका काफी हद तक पेमेंट भी हो चुका है।
शिकायतकर्ता ने एडीओ पंचायत की जांच से संतुष्ट नहीं है शिकायतकर्ता का कहना है कि जांच से पहले एडीओ पंचायत ने फोन कर ग्राम प्रधान के विरुद्ध किए गए शिकायतों का साक्ष्य प्रस्तुत करने को बोले थे सारे साक्ष्य और रिकॉर्ड तो ब्लॉक में ही है फिर एडीओ पंचायत की साक्ष्य की मांग समझ से परे है काफी हिला हवाली के बाद जांच तो हुई लेकिन ग्राम प्रधान को बचाया गया है ।
इस मामले को लेकर जब डीपीआरओ सोनभद्र का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नही उठा कई बार फोन करने के बहुत डीपीआरओ द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का सभी अधिकारियों को साफ आदेश है कि किसी भी हाल में सीयूजी नंबर उठाना है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाते है।
सूत्रों की मानी जाय तो एडीओ पंचायत ने ग्राम प्रधान से जांच के एवज में मोटी रकम लेकर ग्राम प्रधान के पक्ष में गलत झूठी आख्या लगाई गई है इस मामले में शिकायत कर्ता द्वारा बहुत जल्द ही जिलाधिकारी सोनभद्र से मिलकर पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच की मांग की जाएगी।

Leave a Reply