दैनिक समाज जागरण हिंदी समाचार पत्र पीडीएफ 27 सितंबर 2023

अपने देश की माटी की सौंधी सौंधी खुशबुओं के साथ सुबह के पहली किरण मे पढ़िए समाज जागरण। देश के कोने कोने तक से खबर।

  • भारतकी सबसे बड़ी सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल चेन ASG आई हॉस्पिटल्स का नोएडा मे भव्य उद्घाटन।
    ASG ग्रुप के पूरे भारत और विदेशों में 85+ शहरों में 165+ से ज्यादा शाखाएं हैं। ● ASG ग्रुप ऑफ आई हॉस्पिटल्स ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपनी सुपर-स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल की एक शाखा खोली है। सोमेंद्र तोमर, मेरठ दक्षिण के भाजपा प्रतिनिधि और नवाब सिंह नागर, पूर्व मंत्री और दादरी के विधायक ने…
  • दिल्ली के सरकारी बसों मे जेबकतरों का आतंक, नेता जी कहते है सब ठीक ठाक है
    समाज जागरण दिल्ली/नोएडा दिल्ली : नेता चुनाव मे व्यस्त और जनता बस मे त्रस्त। दिल्ली के सरकारी बसों मे आजकल जेबकतरों का बोलबाला है। इस सिर्फ यही कारण नही है कि प्रशासन सुस्त है या नदारद बल्कि यह कारण भी है कि आम जनता अपने मे और सोशल मिडिया पर व्यस्त है। एक भरी बस…
  • कौशल विकास पर आधारित छह दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आज से शुरू, सारी तैयारियां पूरी:प्रो डॉ रहमान
    बी एन एम यू के कुलपति प्रो डॉ विमलेंदु शेखर झा कार्यशाला का करेंगे शुभारंभ बीज वक्तव्य देंगे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर शमीम अहमद अंसारी आयोजित कार्यशाला ऑनलाइन एवम् ऑफलाइन मोड में संचालित होगा जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश, वेस्ट बंगाल, दिल्ली और कश्मीर से…
  • हिंदू-मुस्लिम एकता और भाई-चारा की मिशाल बना उर्स शरीफ
    ककराई वाले सैयद बाबा के उर्स में उमड़ा भाई चारा का प्रेम,सुशील कुमार ब्यूरो चीफ दैनिक समाज जागरण इटावाभरथना,इटावा। भरथना कस्बा के इटावा रोड स्थित ग्राम नगला खरगजीत के समीप स्थापित हजरत बाबा अल्तमश शाह सेहराई ककराई वाले सैयद बाबा के दो दिवसीय उर्स शरीफ में हिन्दू-मुस्लिम एकता और भाई-चारा का अदभुद प्रेम देखने को…
  • उर्स शरीफ में कब्बाल पार्टियों ने बांधे रखी शमा
    कब्बाल कलाकारों ने पूरी रात बिखेरा अपना जलवा ककराई वाले सैयद बाबा के उर्स शरीफ का समापन भरथना,इटावा। हजरत बाबा अल्तमश शाह सेहराई ककराई वाले सैयद बाबा के दो दिवसीय उर्स शरीफ का प्रोग्राम 17 मई शुक्रवार और 18 मई शनिवार के बाद रविवार की सुबह 4:13 बजे कुल शरीफ के बाद प्रसाद वितरण कर…