संवाददाता/ अरुण पाण्डेय (गुरूजी)समाज जागरण
घोरावल/ सोनभद्र। संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की सार्थकता के प्रति ग्रामीण महिलाओं को बैठक के माध्यम से जागरूक किया गया, इस दौरान देवरी काठ की आशा सुमन देवी ने कहा कि बदलते हुए मौसम के दौरान उचित खान- पान व साफ- सफाई एवं रात्रि में मच्छरदानी का प्रयोग खाने से पहले एवं शौच के बाद अपने हाथों को बेहतर तरीके से साफ करने की विधि विस्तार पूर्वक बताया गया इस दौरान घर में किसी भी प्रकार की समस्या से ग्रसित होने पर तुरंत सरकारी अस्पताल पर जाकर डॉक्टर की उचित सलाह ले विशेष परिस्थितियों में अपने गांव की ए न म और आशा दीदी से संपर्क करे सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अंतर्गत सत् प्रतिशत टीकाकरण 70 वर्ष के लोगो का आयुष्मान कार्ड एवं गर्भवती महिलाओं का समय – समय पर जांच सरकारी स्वस्थ केंद्रों पर निः शुल्क किया जाता है इस दौरान पंचायत सहायक दीपक मौर्य, धीरज दुबे, सुनीता, गीता, राजकुमारी, विकास आदि लोग उपस्थित रहें।
