कृति कुमारी, समाज जागरण संवाददाता
पकरीबरावां ( नवादा)। पकरीबरावां प्रखण्ड मुख्यालय स्थित डॉ. श्रीकृष्ण सिंह स्मारक परिसर में रविवार को फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष बाल्मीकि प्रसाद ने कहा कि जबतक जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की मांगें पूरी नहीं होती, उनका हड़ताल समाप्त नहीं होगा। डीलरों ने तीस हजार रुपये मानदेय, कमीशन की बजाय मानदेय देने, 32 माह के बकाए कमीशन का भुगतान करने, 62 वर्ष तक सेवा में रहने, जन वितरण प्रणाली विक्रेता की मृत्यु होने पर उनके परिवार के सदस्य को जन वितरण का विक्रेता बनाना सहित अन्य मांगें की गई। सभी विकेताओं ने एक स्वर में कहा कि प्रदेश संगठन के आह्वान पर आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता नवीन कुमार, आइटी सेल के राजीव रंजन, रवि रंजन, प्रखण्ड अध्यक्ष प्रमोद सिंह, सकलदेव पासवान, शशिकांत सिंह, भरत पासवान, भूषण पासवान, उत्तम पासवान, मिथलेश कुमार, मोरध्वज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।