दैनिक समाज जागरण दिल्ली डेस्क
नई दिल्ली 11 अप्रैल 2025। दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा है कि हम पिछली सरकार मे दिल्ली मे बने सभी स्कूलों की जांच करवायेंगे। दिल्ली के हालत बहुत खराब है। पालम विधान सभा मे भ्रमण के दौरान एएनआई से बात करते हुए मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि जिस तरह से पूरी दिल्ली की हालत खराब है, पालम विधान सभा क्षेत्र मे भी ऐसी ही समस्या है। यहाँ के सभी नाली जाम है।

प्रवेश वर्मा ने मिडिया से बात करते हुए कहा है कि हमे शिकायत मिली है कि दो शाल पहले बनाई हुई एक स्कूल मे बारिश होने पर बाढ़ जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसलिए हमने जांच करने का आदेश दिया है। यही स्कूल नही बल्कि और भी कई स्कूल है जिसका छत खराब है। बहुत से छत बनाए गए है बिना लेंटर के क्योंकि वह सस्ता पड़ता है। ऐसा क्योंकि किया गया और इसका पैसा किसको गया है इसकी हम जांच करवायेंगे।
अतिक्रमण के बारे मे पूछे गए सवाल पर वर्मा ने कहा कि ” हमने सभी डीएम से स्टेटस रिपोर्ट मांगा कि आपके पास मे कितनी शिकायत पेंडिंग है और कितने का निपटारा किया गया है। अभी कोई भी ड्राइव इसको लेकर नही चलाया जा रहा है।