दैनिक समाज जागरण प्रतिनिधि बिक्रमगंज रोहतास
कदवन जलाशय परियोजना संघर्ष समिति के संयोजक सह भाजपा नेता डॉ बलिराम मिश्रा ने केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ राजभूषण निषाद से मिलकर कदवन जलाशय परियोजना के निर्माण में उत्पन्न बाधा को दूर कर निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की। इस संबंध में मंत्री को एक आवेदन दिया। जिसमें कहा गया है कि बिहार के शाहाबाद और मगध इलाके के किसानों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए बिहार-झारखंड के सीमा पर स्थित निर्माणाधीन इंद्रपूरी (कदवन) जलाशय परियोजना को तत्काल शुरू करना जरूरी है। साल 1989 में अविभाजित बिहार के कदवन जो झारखंड के गढ़वा जिले में स्थित है, इसका शिलान्यायास किया गया था। वर्तमान में बिहार के 11 जिलों के किसान जल संकट से जुझ रहे हैं। इसके निर्माण से यूपी और मध्य प्रदेश के रिहंद और वाणसागर पर यहां के किसानों की निर्भरता कम होगी। जल संचय से पूरे साल सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी। वर्तमान में डेहरी-ऑन-सोन के समीप स्थित इंद्रपूरी बराज से दोनों इलाकों में किसानों को सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। लेकिन जल क्षमता न होने के कारण अंतिम छोर (टेल इंड) तक पानी नहीं पहुंचाया जा रहा है। वर्तमान में यह मामला झारखंड सरकार की आपत्ति के कारण जल आयोग के पास लंबित है। सीएम नीतीश कुमार ने साल 2017 में प्रस्तावित स्थल का दौरा किया था । बिहार सरकार ने 12 करोड़ की लागत से इसका प्री डीपीआर तैयार करवाया था। इसके निर्माण से सिचाई की क्षमता 11 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 22 लाख हेक्टेयर हो जायेगी। इसके साथ ही 400 मेगावाट बिजली का भी उत्पादन होगा। मिश्रा मंत्री से अपने स्तर से सार्थक पहल करने की अपील की। मौके पर डॉ बलिराम मिश्रा के साथ राजू गुप्ता,संजय केवट और गोविंद मिश्रा भी उपस्थित थे।