देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस – नवीन कुमार राय



दैनिक समाज जागरण संवाददाता
गलगलिया(किशनगंज) । वर्ष 2014 से हम पुरे भारत वर्ष में राष्ट्रीय एकता की मिसाल व हम सबके प्रेरणा श्रोत लोह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते है। इसी क्रम में एस एस बी 41वीं बटालियन अंतर्गत भातगाँव बी ओ पी सरदार पटेल की जयंती के तहत राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।



यह अवसर हमें राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और अखंडता को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता को सुदढ करने का एक उत्तम अवसर प्रदान करता हैं। उक्त बातें एस एस बी 41वीं बटालियन के सेकंड-इन-कमांडेंट नवीन कुमार राय ने अपने संबोधन में कही । वे शुक्रवार को एस एस बी 41वीं बटालियन द्वारा भातगाँव बी ओ पी में सरदार बल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे । इस मौके पर सरदार पटेल की दूरदर्शिता, देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए उनके समर्पण को याद किया गया। वहीं  कार्यक्रम के आयोजन को लेकर स्थानीय पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने एसएसबी का आभार व्यक्त किया ।  भातगांव पंचायत मुखिया प्रतिनिधि बृज मोहन सिंह ने एसएसबी द्वारा समाजहित में किए जा रहे कार्यक्रमों को सराहा।

सरदार पटेल की जयंती के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें एसएसबी जवानों ने पाइप एंड ड्रम बैंड का प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया। साथ जज बैंड के द्वारा देशभक्ति से जुड़ी धुनों के बीच गीत प्रदर्शन कर समा बांध दिया । कार्यक्रम के दौरान मौजूद पंचायत व सीमावासियों ने एसएसबी जवानों के इस प्रदर्शन पर भरपूर तालियां बजा कर प्रोत्साहित किया।

वहीं बैंड दल जब एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति तथा प्रभावशाली प्रदर्शन रहे थे तो अतिथि दीर्घा में बैठे सेकंड-इन-कमांडेंट नवीन कुमार राय, ठाकुरगंज पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, भातगाँव बी ओ पी के इंस्पेक्टर अभय कुमार यादव, नेपाल ए पी एफ के जवान, भातगाँव मुखिया प्रतिनिधि ब्रिज मोहन सिंह, उप मुखिया महावीर राय, पंचायत समिति प्रतिनिधि मनोज गिरी, उप सरपंच जय झा, डॉ समादार, रामबाबू गुप्ता आदि के अलावे मौजूद अन्य लोगों तथा मैदान में बैठे दर्शकों व एसएसबी जवानों ने बैंड दल को शाबाशी देते हुए तालियां बजाकर हौसला बढ़ाया।

बताते चले कि भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को हुआ था। भारत में उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है  । उनके जयंती के अंतर्गत उक्त कार्यक्रम आयोजित की गई थी ।

फ़ोटो कैप्शन :- राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत देशभक्ति गीत गाते एसएसबी जज बैंड ।
फ़ोटो कैप्शन :- राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदर्शन दिखाते पाइप एंड ड्रम बैंड ।
फ़ोटो कैप्शन :- राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित अतिथि व स्थानीय ।