धू धू कर जला रावण और मेघनाद, हरिश्चन्द्र स्टेडियम में हुआ कार्यक्रम, डीएम-एसपी रहे मौजूद*

*

*रीता कुमारी, ब्यूरो चीफ, दैनिक समाज जागरण*

*नवादा (बिहार)।* जिला मुख्यालय नवादा के ऐतिहासिक हरिश्चन्द्र स्टेडियम में विजयादशमी के मौके पर रावण और मेघनाद वध कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मौके पर बड़ी संख्या में जिलेवासी मौजूद थे।
जिलाधिकारी उदिता सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला, अपर समाहर्ता उज्ज्वल कुमार सिंह, अनुमंडलाधिकारी उमेश कुमार भारती आदि मौके पर मौजूद रहे।
बुराई पर अच्छाई का प्रतीक दशहरा पर्व के मौके पर आयोजित रावण-मेघनाद वध कार्यक्रम में शामिल जिलाधिकारी-पुलिस अधीक्षक सहित तमाम अतिथियों को आयोजकों द्वारा सम्मानित किया गया। राजद नेता बिनोद यादव ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके पूर्व शहर में राम-हनुमान, माता सीता आदि की आकर्षक झांकी निकाली गयी। झांकी के साथ हजारों की संख्या में लोग चल रहे थे। जय श्रीराम के नारे से शहर का हर इलाका गुंजायमान था। झांकी जब हरिश्चन्द्र स्टेडियम पहुंची तो वहां राम-हनुमान का आरती मंगल किया गया।
जैसे ही रावण के पुतले में आग लगायी गयी स्टेडियम परिसर पटाखों की आवाज और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
चक्रवर्ती दुर्गा पूजा समिति, इन्दिरा चौक द्वारा रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।