मिंटू कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण हजारीबाग सदर । दिनांक 26 मार्च 2025
हजारीबाग में मंगलवार की रात मंगला जुलूस के दौरान कुछ उपद्रवियों द्वारा शांति एवं विधि व्यवस्था को बिगाड़ने के प्रयास किए गए थे,जिसे जिला प्रशासन द्वारा तत्काल परिस्थियों को नियंत्रण में कर लिया। आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाली घटना के उपरांत उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले उपद्रवियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में परिस्थितियां सामान्य है।उपायुक्त ने कहा
जिला प्रशासन आप सभी आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना या अफवाहों पर ध्यान न दे। सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट न करें।