दैनिक समाज जागरण, विजय कुमार सिंह, संवाददाता कुटुंबा प्रखंड, औरंगाबाद (बिहार) 7 दिसंबर 2023 :- जिला प्रशासन के द्वारा जनता के समस्याओं के निराकरण हेतु शनिवार को ग्राम पंचायत डुमरा स्थित लोहा बिगहा खेल के मैदान में विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा, आवास योजना, आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, आधार कार्ड से संबंधित, कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जीविका, श्रम संसाधन विभाग, डाक विभाग, पीएचईडी विभाग, बिजली विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों ने हिस्सा लिया। कैंप का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व जिला पदाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल ने किया। उन्होंने इस विशेष कैंप में आए हुए लोगों से मुलाकात की तथा विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए कैंप के पास जा जाकर जायज़ा लिया। जनता की समस्याओं को सुनकर निराकरण किया तथा आश्वासन दिया कि जितने भी आवेदन यहां पर आए हैं सभी का निष्पादन त्वरित रूप से किया जाएगा।अनुमंडल पदाधिकारी श्री विजयंत ने भी हर विभाग का मुआयना किया और संबंधित विभाग के द्वारा जनता की समस्याओं के निराकरण करने का प्रयास किया। कार्यक्रम के दौरान राजस्व विभाग में तीन आवेदन परिमार्जन के लिए तथा एक ऑनलाइन दाखिल खारिज के लिए दिए गए। स्वास्थ्य विभाग में 100 लोगों ने विजिट किया। जिसमें 35 आयुष्मान कार्ड बना लैब टेस्टिंग में 68 लोगों ने अब जांच कराई। पशुपालन विभाग में 45 लोगों ने विजिट किया। इस दौरान विभाग के द्वारा 50 लोगों के बीच किताब वितरित किया गया। कृषि विभाग में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित 20 आवेदनों का भौतिक सत्यापन किया गया। एक आवेदन नलकूप के लिए आया।
बाल विकास परियोजना से संबंधित आवेदनों में 20 आवेदन मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना हेतु, 12 आवेदन प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना हेतु दिए गए। आवास योजना में लगभग 260 लोगों के आवेदन आए जिसमें तत्काल रुप से 101 एंट्री कर दिया गया और 160 प्रक्रियारत हैं।आपूर्ति विभाग में प्रपत्र क और प्रपत्र ख मिलाकर कुल 600 आवेदन आए।
लोहिया स्वच्छ बिहार योजना विभाग में 2 आवेदन आए।
सामाजिक सुरक्षा योजना में 82 आवेदन पड़े जिसमें 12 आवेदन लक्ष्मीबाई विधवा पेंशन योजना हेतु, 60 आवेदन मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना हेतु एवं 10 आवेदन बिहार निशक्तता पेंशन योजना हेतु दिए गए।
आधार कार्ड से संबंधित 18 आवेदन आए जिसमें 3 आवेदन आधार अपडेट करने के लिए तथा 15 आवेदन नए आधार कार्ड बनवाने हेतु आए। शिक्षा विभाग में एक आवेदन मंगल बीघा में नया प्राथमिक स्कूल खुलवाने के लिए जनता ने दिया तथा डीआरसीसी के तहत कुल 116 आवेदन आए जिसमें बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए 15 आवेदन तथा मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए 5 आवेदन एवं कुशल युवा कार्यक्रम हेतु 96 आवेदन पड़े। विशिष्ट अतिथि के तौर पर डीडीसी अभ्येन्द्र मोहन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्री विजयंत, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्र भूषण गुप्ता, बिहार पंचायत राज पदाधिकारी हरेंद्र चौधरी, अंचलाधिकारी अभय कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. यदुवंश सिंह यादव कार्यक्रम के निवेदक ग्राम पंचायत डुमरा के वर्तमान मुखिया मो. गुलाम सरवर एवं शिक्षक तथा समाज सेवी विकास कुमार विश्वास उपस्थित थे। जिनके अथक प्रयास के द्वारा इस विशेष कैंप का आयोजन संभव हो सका। इस विशेष कैंप के कार्यक्रम का संचालन उच्च विद्यालय बैजा बीघा के शिक्षक विनय कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया। मौके पर उप मुखिया सविता देवी, वार्ड सदस्य संतन प्रजापति, संतन राम , विजेंद्र राम , निखिल कुमार , राजेश कुमार , अशोक चौहान ,गणेश भुइयां ,मोहम्मद ईशा ग्रामीण बिशु गुप्ता, पंकज कुमार, रंजीत सिंह नरेंद्र सिंह, नूर आलम, उपेंद्र यादव,मोहम्मद रिजवान योगेंद्र सिंह छोटन सिंह आनंद कुमार नारायण यादव सुनील कुमार इत्यादि उपस्थित थे।