औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कार्मिकों को स्पष्टीकरण जारी करने के दिये निर्देश।
कार्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर ढंग से की जाये सुनिश्चित-जिलाधिकारी
दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने आज प्रातः 10 बजकर 20 मिनट पर विकास भवन में स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किये, औचक निरीक्षण के दौरान सहायक निदेशक मत्स्य, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एवं 36 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये, जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भविष्य के लिए सचेत करते हुए निर्देशित किया है कि वह समय से कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें, इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा है कि वह अपने कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि वह कार्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर रखना सुनिश्चित करंे। निरीक्षण के दौरान हेमन्त कुमार सिंह जिला विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक, उपायुक्त श्रम रोजगार, रमाशंकर यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी, सुधांशु शेखर शर्मा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, विनय कुमार सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें। निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय कार्यालय की उपस्थित्ति पंजिका का निरीक्षण किया गया, जिसमें शिवमोहन लाल, पर्यवेक्षक का उपस्थिति पंजिका में सी०एल० अंकित किया गया है, किन्तु उनका प्रार्थना पत्र जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा स्वीकृत न होने के कारण अनुपस्थित पाये गये, अनुसूचित जन जावि प्रकोष्ठ इस कार्यालय की उपस्थिति पंजिका में कुल 14 कार्मिकों का नाम अंकित है, जिसमें संतोष कुमार चतुर्थ श्रेणी अनुपस्थित पाया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय कार्यालय की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया, जिसमें विनोद कुमार वाहन चालक तथा प्रभाकर चपरासी अनुपस्थित्त पाये गये, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)/राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान सेल इस कार्यालय की उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण में अनिल केशरी, श्रीमती किरन सिंह तथा देवेन्द्र शर्मा ठी०पी०एम० अनुपस्थित पाये गये। सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई कार्यालय सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई अनुपस्थित पाये गये, निरीक्षण के समय योगेन्द्र कुमार अवर अभियन्ता तथा राजबहादुर अवर अभियन्ता अनुपस्थित पाये गये। अजय कुमार सिंह कनिष्ठ सहायक, आशीष राजभर, कनिष्ठ सहायक, विकास जैसल, कनिष्ठ सहायक तथा मुन्ना शाह बतुर्थ श्रेणी कार्मिक के नाम के सम्मुख सी०एल० अंकित किया गया है, जबकि इन कार्मिकों का अवकाश स्वीकृति से सम्बन्धित कोई प्रार्थना पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया, जिस कारण सभी कार्मिक अनुपस्थित पाये गये, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय इस कार्यालय की उपस्थिति पंजिका में अधिकारियों/कर्मचारियों का नाम अंकित है। उपस्थिति पंजिका में डॉ० संजय कुमार सिंह, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी तथा प्रदीप कुमार दुबे, बरिष्ठ सहायक के नाम के सामने सी०एल० अंकित किया गया है, परन्तु इनका कोई अवकाश प्रार्थना पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया, जो अनुपस्थित थे। कौशल विकास मिशन के निरीक्षण में श्रीमती बन्दना सिंह, एम०आई०एस० मैनेजर अनुपस्थित पायी गयी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान निम्न कार्मिक अनुपस्थित पाये गये एम०जी०, रवि डी०एम०एम०, सत्येन्द्र गौतम डी०एम०एम०, इम्ताज आलम, डी०एम०एम०, पुनीत कुमार गुप्ता, डी०एम०एम०, संजीव बिन्द सहायक लेखाकार, सुनील कुमार सिंह बी०एम०एम०, पूजा चन्द्रवंशी, कम्प्यूटर आपरेटर, खुशबू कुमारी गुप्ता, सम्बद्ध ग्राम विकास अधिकारी (म०), सहायक निदेशक मत्स्य, कार्यालय आ०के० श्रीवास्तव, सहायक निदेशक मत्स्य उपस्थित नहीं थे। निरीक्षण के समय सुनील पाल, मत्स्य निरीक्षक अनुपस्थित पाये गये। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय-इस कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जिला पिछ़ड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण में अरविन्द कुमार यादव, कनिष्ठ सहायक तथा अशोक कुमार गुप्ता लेखाकार के नाम सम्मुख आकस्मिक अवकाश अंकित है, परन्तु निरीक्षण के दौरान कोई स्वीकृत अवकाश प्रार्थना पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया, जिस कारण अनुपस्थित पाये गये। चाइल्ड हेल्प लाईन यूनिट कार्यालय का निरीक्षण किया गया, जिसमें उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण के दौरान अमन कुमार सोनकर, काउन्सलर, सत्यम चौरसिया, सुपरवाईजर, धर्मबीर सिंह, सुपरवाईजर, अंशु गिरी, सुपरवाईजर एवं बजरंग सिंह, केस वर्कर अनुपस्थित पाये गये।