ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र/ दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। डीपीएस पब्लिक स्कूल दुद्धी का वार्षिक उत्सव समारोह का शानदार आयोजन म्यूजिक, मस्ती, अभिनय के बीच किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रसाद मौर्य व नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने किया। शानदार वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मद्य निषेध (नशा उन्मूलन ) सोशल मीडिया के युवाओं पर पड़ते दुष्प्रभाव, नारी सशक्तिकरण, कोलकाता में महिला चिकित्सक से बलात्कार सहित विभिन्न हिंदी फिल्मी गीतों के म्यूजिक मस्ती और धूम के बीच शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रसाद मौर्य एवं नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश ने कहा कि कार्यक्रमों की सांस्कृतिक प्रस्तुति से बच्चों के प्रतिभा का सर्वांगीण विकास होता है। बच्चों को बढ़-चढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूदों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व अध्यक्ष कमलेश कमल, राजकुमार अग्रहरि, अनिल कुमार गुप्ता आदि द्वारा संबोधन कर शुभकामनाएं ज्ञापित की गई। अनिल कुमार गुप्ता द्वारा विद्यालय को म्यूजिक सिस्टम दिए जाने की घोषणा की गई। आगंतुक अतिथियों का अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण कर स्वागत विद्यालय विद्यालय के प्रबंधक कृष्ण कुमार चन्द्रवंशी व विद्यालय परिवार द्वारा किया गया। मौके पर भाजपा जिला मंत्री दिलीप पांडेय,स्वच्छता मिशन ब्रांड एंबेसडर जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी डॉ गौरव सिंह सहित इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के दीपक कुमार जायसवाल , अशोक कुमार कनौजिया, जितेन्द्र कुमार अग्रहरी, रवि सिंह चन्द्रवंशी, राकेश कुमार गुप्ता, रमेश यादव आदि संवाददाता सहित विद्यालय परिवार के अध्यापक एवं अभिभावक छात्र-छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित रहे।
