डॉ. एम.पी.एस. ग्रुप ऑफ इंन्स्टीट्यूशंस द्वारा सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव “धरोहर” थीम पर हुआ कार्यक्रम

आगरा। सिकंदरा आगरा स्थित डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंन्स्टीट्यूशंस द्वारा रेमीनिसेंस (सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव) का आयोजन बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के साथ सरूसदन, आगरा में किया गया, जिसकी थीम ‘धरोहर’ रखी गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सर्वेश कुमार, स्ववाडून लीडर रविमोहन, डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरपर्सन स्क्वाडून लीडर एके सिंह (सेवानिवृत्त), महानिदेशक अक्षय कुमार सिंह ने श्री गणेशजी की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात् छात्रों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की एवं ग्रुप के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर ए के सिंह ने मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों ने सभी को संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि जिस प्रकार डा. एमपीएस ग्रुप द्वारा छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ उनकी प्रतिभा प्रदर्शन के लिए मंच प्रदान किया जाता है वह काबिलेतारीफ है। महानिदेशक अक्षय सिंह ने अभिभावकों द्वारा मिलने वाले अपार सहयोग पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए व उनका अभिनंदन व्यक्त करते हुए कहा कि डा. एमपीएस ग्रुप छात्रों के विकास एवं सफलतम भविष्य के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेगा। इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसमें छात्रों द्वारा “धरोहर” थीम पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसके अलावा अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गयीं। मुख्य प्रस्तुतियों में प्रत्येक राज्य की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाली प्रस्तुतियाँ दी गयी। कार्यक्रम के समापन के समय डॉ. एमपीएस ग्रुप के निदेशक अकादमिक डॉ. विक्रान्त शास्त्री ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों एवं अन्य सभी अतिथियों का धन्यवाद किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन डॉ. अनूप कुमार गोयल ने पूरे कार्यक्रमको व्यवस्थित बनाये रखने का जिम्मा बखूबी निभाया। पूरे कार्यक्रम के दौरान डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सी.बी जदली, एच.एल. गुप्ता, राहुल शर्मा, आर्मेंद्र सिंह, डॉ खालिद हुसैन, संदीप सक्सैना, चंद्रशेखर, संजय जैन एवं ग्रुप का समस्त टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

प्रमोद कुशवाह कि रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *