*
संवाददाता जयदेव कुमार मनोज जिला धनबाद झारखण्ड
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण के साथ फल वितरण के कार्यक्रम किये गए।
भाजपा मनईटांड मंडल में बच्चा जेल के पास मंडल अध्यक्ष मौसम सिंह की अध्यक्षता में एवं सदर मंडल अंतर्गत दामोदरपुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय जयंतीग्राम के प्रांगण में मंडल अध्यक्ष निर्मल प्रधान की अध्यक्षता में धनबाद विधायक राज सिन्हा के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
मौके पर विधायक राज सिन्हा ने कहा की वैश्विक महामारी के वक्त ऑक्सीजन की कमी से होने वाले दुष्प्रभाव हमारे सामने जीता जागता उदाहरण है, ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए वृक्षारोपण ही एकमात्र सरल उपाय है। वृक्ष हमें शुद्ध ऑक्सीजन देकर हमारे जीवन की रक्षा करते हैं। हमें भी वृक्षों को अपने परिवार का सदस्य मानकर उनकी देखभाल करनी चाहिए और उसके रखरखाव की जिम्मेवारी उठानी चाहिए।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति पखवाड़ा कार्यक्रम में मौसम सिंह, निर्मल प्रधान, संजय झा, नितिन भट्ट, मानस प्रसून, बीरु हांसदा, मिल्टन पार्थ सारथी, चंद्रशेखर मुन्ना, रविंद कुमार, अमलेश सिंह, अनिल सिन्हा, अखिलेश झा, अभिषेक श्रीवास्तव, राजा राम दत्ता, उमेश सिंह, मनोज मालाकार, राजू मालाकार, दामोदरपुर की मुखिया कमली हांसदा, दामोदरपुर के उपमुखिया राजेश शर्मा, अनुपम शरण, राजू सिंह, बेबी सिंह, नरेंद्र त्रिवेदी, आला पाल, संजय संजूकता, राजीव रंजन, भगीरथ दास के साथ-साथ दर्जनों भाजपाई मौजूद रहे।