किसान आंदोलन 2.0 का बुधवार को दूसरा दिन है. किसान फिलहाल, हरियाणा के अंबाला के शंभू बॉर्डर से आगे नहीं बढ़ पाए हैं. यहां पर बीते 36 घंटे से किसानों (Farmers Agitation) का काफिला रुका हुआ है. लगातार पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं. मंगलवार को जहां दोपहर 12 बजे से रात 2 बजे तक पुलिस ने टियर गैस (Tear Gas) की शेलिंग की. वहीं, ड्रोन के जरिये भी किसानों की तरफ टियर गैस के गोले दागे गए. फिलहाल, किसानों को आगे बढ़ने में ड्रोन बाधा बन रहा है. किसान भी ड्रोन (Drone) को गिराने की कोशिश कर रहे हैं.
बुधवार दोपहर 12 बजे के करीब अब किसानों ने ड्रोन को गिराने के लिए शंभू बॉर्डर पर पतंगबाजी शुरू कर दी है. किसान बड़ी संख्या में पतंग लेकर पहुंचे हैं और शंभू बॉर्डर पर पतंग उड़ा रहे हैं, ताकि पतंग की डोर में ड्रोन को फंसाकर गिराया जाए
ड्रोन से की जा रही रही शेलिंग
हरियाणा पुलिस और अन्य सुरक्षा कर्मी शंभू बॉर्डर पर पंजाब की तरफ जुटे किसानों पर लगातार ड्रोन से शैलिंग कर रहे हैं. किसानों ने मंगलवार को ड्रोन पर पथराव भी किया था. लेकिन ऊंचाई अधिक होने के चलते वह ड्रोन को निशाना नहीं बना सके. किसानों के लिए ड्रोन इसलिए भी बड़ी मुश्किल बन रहा है क्योंकि यह ऊंचाई से शेलिंग कर रहा है और साथ ही शंभू बॉर्डर से पंजाब की तरफ काफी दूर तक पहुंच रहा है. इससे पहले, सोमवार को पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर ड्रोन से शेलिंग की मॉक ड्रिल की थी.
वहीं, हरियाणा के जींद की शुगर मिल को अस्थाई जेल बनाया गया है. जिला अधिकारियों ने शुगर मिल को जेल में बदलने के आदेश दिए हैं. यहां पर एक डॉक्टर और एक फार्मेसिस्सट को नियुक्त किया गया है. अगर कोई घायल अवस्था में आता है तो उसके इलाज के लिए स्टाफ नियुक्त किया गया है. जींद-पटियाला-दिल्ली मार्ग पर झांझ गांव के पास यह शुगर मिल मौजूद है