सिकटी ।
सिकटी प्रखंड के बरदाहा थाना पुलिस ने देर रात्रि रेड छापेमारी अभियान के दौरान भारी मात्रा मे नशा युक्त गांजा और मोटरसाईकिल को बरामद किया। बरदाहा थाना अध्यक्ष विकास कुमार मौर्या ने बताया की देर रात्री रेड छापामारी अभियान तहत ठेंगापुर पंचायत के साकिन सतवेर कलोनी गांव के वार्ड-7 में कुर्साकांटा के तरफ से एक बाईक सवार बाईक के पीछे मे बोरी लेकर आ रहा था और बाईक सवार को जैसे ही पुलिस की गाड़ी दिखा तो घबराकर बाईक सवार गाड़ी लेकर सड़क पर गिर गया और बाईक सवार व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मकई खेत होकर भाग निकलने मे सफल रहा , जब गाड़ी की तलाशी ली गयी तो बाइक के पिछे बंधा बोरी मे भारी मात्रा मे नशायुक्त गांजा था , बाईक और गांजा को जब्त करते हुए थाना लाया गया जिसमे 17.500 ग्राम गांजा था , अग्रिम कार्यवाई की जा रही है और तस्कर की खोजबीन बरदाहा थाना पुलिस कर रही है , बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्या ने कहा शराब , गांजा , स्मैक जैसे नशा कारोबार में लिप्त है पता चलने के बाद उसे बख्शा नही जायेगा, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।