हाथियों का कहर जारी, हाथी की चपेट में आने से एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत, आम आदमी परेशान

दैनिक समाज, जागरण, सुनील कुमार गुप्ता, अनुमंडल संवाददाता चांडिल

सराइकेला (झारखंड) :- 13 मार्च 2023 आखिर आम ग्रामीण वासी जाए तो जाए कहां l घटना ईचागढ़ थाना अंतर्गत पिलीद जंगल में एक ग्रामीण को झुंड से बिछड़े एक हाथी ने कुचल कर मार डाला l मिली जानकारी के अनुसार वह एक कुर्सी व्यापारी व्यापारी था जो अपने घर लौट रहा था l घर लौटने के दौरान हाथियों द्वारा कुचल दिया l गया आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है, वन विभाग के अधिकारी एवं प्रशासन की इस पर बड़ी लापरवाही का नतीजा देखा जा रहा है, ना तो रोड लाइट का इंतजाम है, ना कोई वेरीगेट है लाइट भी है, तो पता नहीं कब आती कब जाती है, कब जाती है l इन जगहों में वन विभाग के अधिकारी एवं प्रशासन को सोलर लाइट की व्यवस्था करनी चाहिए जो आगे ऐसी घटनाएं ना घाट सके l इसके लिए कोई खास ठोस कदम उठाने की जरूरत है l
ज्ञात हो कि आज से ठीक 3 दिन पहले शुक्रवार को सुबह को झुंड से बिछड़े एक हाथी ने इचागढ़ थाना क्षेत्र में ही बोड़ा गांव में काफी उत्पात मचाया था, जिसमें विमला देवी के घर को काफी नुकसान पहुंचाया था एवं उनको काफ़ी चोटे भी आई थी, और उसका सारा अनाज भी चट कर गया था, एवं हाथी ने गांव के दर्जनों घरों को काफ़ी नुकसान भी पहुंचाया था l और भी ऐसे बहुत सारे क्षेत्र हैं जहां पर हाथी की कहर छाया हुआ है l तमाड़ एरिया भुईयाडीह, पालना होते हुए टीकर मिलन चौक तक हाथियों की आवाजाही लगी रहती है l प्रशासन को इतने विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि आगे आम आदमी को जान माल का खतरा ना हो l