समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
आज रोहनिया कार्यालय में विधायक जनता दर्शन और अपना दल (एस) राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का जन्म दिन मनाया गया।बताते चले पिछले दिनों हुए पहलगांव में हुए आतंकी हमले में देश के नागरिकों को खोने के ग़म के कारण उन्होंने अपने जन्म दिन पर कार्यकर्ताओं को केक और किसी भी उत्साहवर्धन कार्यक्रम का आयोजन करने से मना किया था।आज आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल के नेतृत्व में 101 रोहनिया के सक्रिय कार्यकर्ताओं को सदस्यता दिया।विधायक ने कहा पूरा देश आज पहलगांव की घटना से दुखी हैं हम सभी मृतक आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए आतंकी के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करने के सरकार से साथ खड़े हैं।जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ नरेंद्र पटेल,बसंत लाल पटेल, आदर्श पटेल, डॉ प्रेम पटेल,चंद्र शेखर पटेल सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।सक्रिय सदस्यों को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र पहनाकर कर स्वागत रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने किया।कार्यक्रम का संचालन गोविंद पटेल ने किया।