गोह मुख्यालय के सड़कों पर प्रशासन के द्वारा हटाए गए अतिक्रमण।

समाज जागरण गौतम कुमार अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर

औरंगाबाद (बिहार)27 फरवरी 2023 : – गोह प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को प्रशासन के द्वारा प्रखंड मुख्यालय के मुख्य मार्गों को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया है। होली पर्व को लेकर बाजार में हो रही भीड़ भाड़ एवं जाम की समस्या को लेकर गोह बीडीओ डॉ मनोज कुमार, सीओ मुकेश कुमार व थानाध्यक्ष कमलेश पासवान की अध्यक्षता में पुलिसकर्मियों तथा दंडाधिकारियों ने घूमघूम कर पूरे बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराया है।गोह प्रशासन के द्वारा गया-दाउदनगर, रफीगंज-उपहारा रोड सहित अन्य व्यस्ततम मार्गों को अतिक्रमणमुक्त कराया गया है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान छोटे छोटे व्यवसाईयों एवं दुकानदारों ने स्वयं ही अतिक्रमण को हटा लिया है। जबकि शेष बचे दुकानों को जबरदस्ती हटाया गया तथा बचे हुए सामानों को जब्त करते हुए कार्रवाई की गई है। अभियान के दौरान सड़क पर खड़ी तीन टेम्पू और दो दर्जन से अधिक बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है। विभिन्न वाहनों का कागजात नहीं रहने पर चालान भी काटे गए हैं। वहीं बीडीओ व सीओ ने बताया कि कई स्थानों को चिह्नित कर यह अभियान चलाया गया है। सब्जी मंडी, अस्पताल व जगतपति के पूरब, पश्चिम, उत्तर एवं दक्षिण भाग से अतिक्रमणकारियों को हटाया गया है।