अश्विन के सामने इंग्लैंड ने टेके घुटने, BAZBALL की निकली हवा, टीम इंडिया ने 4-1 से जीती सीरीज

टीम इंडिया ने इसके साथ ही होमग्राउंड पर अंग्रेजों के खिलाफ लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता हासिल की. इससे पहले उसने 2016 में 5 टेस्ट की सीरीज को 4-0 और 2021 में 4 टेस्ट की सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया था. भारत पिछली बार इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में 2012-13 में कोई टेस्ट सीरीज हारा था

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को 4-1 से जीत लिया है. उसने धर्मशाला में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लिश टीम को पारी और 64 रन से हरा दिया. इस तरह टीम इंडिया ने अंग्रेजों के खिलाफ जीत का चौका भी लगाया. हैदराबाद में सीरीज के पहले टेस्ट में मिली हार के बाद रोहित शर्मा ब्रिगेड ने जबरदस्त वापसी की और अगले चारों मुकाबले जीत लिए. धर्मशाला में अपना 100वां टेस्ट खेलने उतरे अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट झटके

टीम इंडिया ने इसके साथ ही होमग्राउंड पर अंग्रेजों के खिलाफ लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता हासिल की. इससे पहले उसने 2016 में 5 टेस्ट की सीरीज को 4-0 और 2021 में 4 टेस्ट की सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया था. भारत पिछली बार इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में 2012-13 में कोई टेस्ट सीरीज हारा था.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

1. पहला टेस्ट (हैदराबाद) – इंग्लैंड 28 रनों से जीता  

2. दूसरा टेस्ट (विशाखापत्तनम) – भारत 106 रनों से जीता

3. तीसरा टेस्ट (राजकोट) – भारत 434 रनों से जीता

4. चौथा टेस्ट (रांची) – भारत 5 विकेट से जीता

5. पांचवां टेस्ट (धर्मशाला) – भारत पारी और 64 रनों से जीता