के ईश्वर फाउंडेशन के तहतआशा आरोग्य केन्द्र की स्थापना।

मुंबई दि (प्रतिनिधि) आशा आरोग्य केंद्र कि स्थापना के ईश्वर फाउंडेशन, एक धर्मार्थ सामाजिक संगठन की ओर से की गई है, और इसका उद्घाटन भाजपा नेता मुरजी पटेल और शिंदे शिव सेना नेता मनीष नायर ने किया। संस्था के संस्थापक एम. रानीताई वाघमारे की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया।*

शिंदे गुट शिव सेना के मनीष नायर ने फीता काटा तथा भाजपा नेता मुरजी ने दीप प्रज्जवलित किया।
आयोजकों की ओर से मुख्य अतिथि बागी पत्रकार डाॅ. राजन माकनिकर और मातोश्री लताताई कांबले ने उन्हें गुलदस्ता, शॉल और भारतीय संविधान की प्रति देकर सम्मानित किया।

उपाध्यक्ष एवं केन्द्र प्रमुख डाॅ. जितेंद्र कुमार ने अतिथियों को मसाज मशीन का प्रदर्शन किया और सेंटर में होने वाली थेरेपी के बारे में जानकारी दी. साथ ही बेरोजगार युवक-युवतियों को न्यूरोथेरेपी का प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया.

के. ईश्वर फाउंडेशन के तहत आशा हेल्थ केयर सेंटर की स्थापना दिवंगत रिपब्लिकन पैंथर नेता ईश्वर कांबले साहब के सपनों को साकार करने जैसा है। औंर भी बहुत काम हमे करणा उनके सपनो को सत्य मे उतारणे के लिये. ऐसें संस्था के संस्थापिका एम. रानीताई वाघमारे ने कहा.

शिउबाठा, शिवसेना शिंदे, कांग्रेस, शरद चंद्र पवार एवं अजित पवार राष्ट्रवादी, एमआईएम, शेकाप, आरपीआई, बजरंग दल, आरएसएस. समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि एवं सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे। मनीष नायर ने एनजीओ को आवश्यक सहायता प्रदान करने का वादा किया, जबकि मूरजी पटेल ने स्वास्थ्य केंद्र को दवाएं उपलब्ध कराने का वादा किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों का स्वागत किया गया जबकि वंचित तालुका महासचिव चंद्रकांत घाडगे ने कार्यक्रम का संचालन किया।