प्रसिद्ध कवि व साहित्यकार बच्चू मिश्र ने डीएम मिथिलेश मिश्र को क्षण्दबध कविता किया समर्पित*
*सरफ़राज़ आलम*
लखीसराय!फ़क़ीर शाह सन्यासी विद्रोह के महानायक मजनू शाह और उनके वंशज एवं स्वजातीय लखीसराय सिरखीडी स्तिथ उमेदली शाह,हफिज शाह,इत्यादि के असीम वलिदानी स्वतंत्रता सेनानीयों पर केंद्रीत क्षण्दवध क्रमिक प्रसिद्ध कविता की एक प्रति कविता के रचनाकार सुप्रसिद्ध कवि एवं साहित्यकार बच्चू मिश्र एवं देश के मशहूर स्कॉलर सैय्यद मोo इसरारफील शाह के द्वारा संयुक्त रूप से जिले के डीएम मिथिलेश मिश्र को भेंट किया! 95 वर्षीय सुप्रसिद्ध एवं साहित्यकार बच्चू मिश्र के रचना को प्रकार डीएम प्रसन्नता जाहिर करते हुए 9-11 जनवरी को लखीसराय में आयोजित होने वाले प्रवासी सम्मान दिवस समारोह में बच्चू मिश्रा एवं सैय्यद मोo इसराफिल शाह को आमंत्रित किया! उन्होंने कवि बच्चू मिश्र के द्वारा लिखे गए क्षण्दबध कविता की भूरि- भूरि प्रशंसा करते हुए कहा की उम्र के अंतिम पड़ाव में इस तरह के कविता लिखना अपने आप में अद्भुत है!साथ हीं ऐसी रचना देश के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े नायकों की गाथा को यादगार बनाता है!