घर में लगी आग लाखों रुपए की संपत्ति सहित बकरी जलकर हुई राखदैनिक समाज जागरणब्युरो उमाकांत साह

बांका/चान्दन थाना क्षेत्र के बिरनियां पंचायत के बिरनियां गांव में रविवार रात्रि करीब 12:00 बजे असमाजिक तत्त्वों द्वारा आग लगाए जाने से लाखों रुपए की सम्पति जल कर राख हो गई. बताई जा रही है की गांव के मुरारी तांती के घर के सभी सदस्य गर्मी के कारण इधर-उधर सोया था.इसी बीच अचानक आग लग गई। आग कैसे लगी इसका पता नही चल पाया. जब नींद खुली और हो हल्ला करने पर आग बुझाने का प्रयास किए तबतक चार बकरी, साइकिल, पंखा, मोबाइल, अनाज, कपड़ा सहित लाखों रुपया का नुकसान हो चुका था.जिसे लेकर अग्नी पीड़ित मुरारी तांती ने चान्दन थाना में आवेदन देकर सरकारी सहायता के लिए गुहार लगाई है। बेबी देवी पति मुरारी तांती ने बताया की रविवार रात करीब 12:00 बजे हम सभी लोग सोए थे जो अचानक घर में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया जिसमें मेरे पति और देवर आग से झुलस गया है जिसका इलाज देवघर सदर अस्पताल में हो रहा है। इस खबर की जानकारी अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल को फोन के माध्यम से दिया गया अंचलाधिकारी ने जांचो उपरांत पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता प्रदान की जाने की आश्वासन देते हुए ₹19000 नगद देकर मारे गए बकरी का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा विभाग द्वारा मुआवजा राशि देने की बात कही