सुनील बाजपेई
कानपुर। आज यहां बुधवार की सुबह मंधना के रामा अस्पताल में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। मरीजों को निकाल कर दूसरे अस्पताल भेजना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक आज बुधवार सुबह अचानक यह भीषण आग नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में लगी, जो कि देखते ही देखते आग आइसीयू व एनआइसीयू वार्ड तक पहुंच गयी।
इस दौरान गंभीर मरीजों को अस्पताल प्रशासन व तीमारदार एंंबुलेंस से हास्पिटल की लखनपुर ब्रांच ले गये। इस बीच आग की लपटों के चलते पूरे परिसर में धुआं भर गया। जिससे वहां मौजूद लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी। आइसीयू व एनआइसीयू में भर्ती कई मरीजों को गंभीर हालत में वहां से बाहर निकाला गया।
फिलहाल हालातों को देखते हुए पूरे अस्पताल परिसर को खाली कराने के साथ ही आइसीयू व एनआइसीयू वार्ड भी खाली करा दिए गए। सूचना देने के बाद भी घंटों देर से आये फायर ब्रिगेड वालों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। अब आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया इसकी वजह शार्ट सर्किट बताई गई है।