फुटपाथ संघर्ष मोर्चा का सदस्यता अभियान सह मोर्चा का पहचान पत्र वितरण फुटपाथियों के बीच जोरों से चल रहा है।


दैनिक समाज जागरण मुन्ना पासवान ब्यूरो चीफ नालंदा (बिहार शरीफ)

बिहारशरीफ:- बिहारशरीफ के सभी चौक चौराहों पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के सदस्यता बनाया जा रहा है व मोर्चा की ओर से पहचान पत्र दिया जा रहा है। इसी के अंतर्गत बिहारशरीफ के मोगलकुऑ में फुटपाथ संघर्ष मोर्चा की ओर से सदस्यता बनाते हुए पहचान पत्र दिया गया। इस अवसर पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि मोर्चा की ओर से बिहारशरीफ के नगर निगम से सर्वे किए गए सभी फुटपाथियों के सूची बार-बार मांगा जा रहा था एवं पहचान पत्र वितरण को कहा जा रहा था लेकिन नगर निगम कान में रूआ लेकर सुनता रहा न सूची दिया न ही पहचान पत्र। इसीलिए मोर्चा के प्रतिनिधियों ने निर्णय लिया कि फुटपाथ संघर्ष मोर्चा का सदस्यता बनाते हुए मोर्चा का ही पहचान पत्र फुटपाथियों को दिया जाए। जिससे बिहारशरीफ फुटपाथी का सर्वे भी हो जाएगा एवं गिनती भी हो जाएगा। जिसे पता चल जाएगा कि बिहारशरीफ में कितने फुटपाथी हैं। ये कार्य पूरा करते हुए बिहारशरीफ के सभी फुटपाथियों का सूची मेयर एवं उपमेय को सौंपा जाएगा और इन्हीं फुटपााथियों को वेंडिंग जोन बना कर देने का मांग करेगी। क्योंकि मोर्चा के द्वारा किए गए सर्वे बिल्कुल फुटपाथियों का ही होगा जो साफ सुथरा होगा। इस मौके पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के संरक्षक बलराम दास जिला सचिव मोहम्मद सादीक अजहर जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद सुपेद्र प्रसाद चंदन मालाकार राजू साव जितेंद्र मालाकार कैलाश चौधरी शिशुपाल चौधरी आदि लोग उपस्थित थे।जिला कमेटी सदस्य पहलाद कुमार अजय कुमार को बनाया गया