समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।।
प्रथम तीन बार वाराणसी से सासंद रहे डॉ रघुनाथ सिंह की पुण्य तिथि आज उनके स्मृति में संचालित खेवली में डी आर एस पब्लिक स्कूल में धूम धाम से मनाया गया।उनके प्रपौत्र सतीश कुमार सिंह ने बताया स्व डॉ रघुनाथ सिंह सांसद रहते हुए कभी कोई सरकारी सुविधा नहीं ली।आज जहां नेता सत्ता मिलते ही परिवार वाद और सत्ता सुख लेने में परेशान है।उन लोगों को उनके कुछ सीखने की आवश्यकता है।आज आयोजित कार्यक्रम में संतोष सिंह ने बताया दादा हमेशा काशी के चौमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए उनके कार्य किए।हम सभी उनके स्मृति में काशी के धरती पर उनके नाम से डॉ रघुनाथ सिंह पब्लिक स्कूल संचालित कर रहे है जिसमे क्षेत्र गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान किया जा रहा है।आज कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक नवीन सिंह, मनीष पटेल, श्वेता, रश्मि सहित अन्य शिक्षक और बच्चे उपस्थित रहे।