
दैनिक समाज जागरण संवादाता अभिषेक तिवारी
पाकुड़/गैलेक्सी द ग्लोबल कंप्यूटर सेंटर के तत्वधान में धाकड़ (विभिन्न तरह का प्रतियोगिता) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त वरुण रंजन, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, विशेष कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी व वार्ड पार्षद अंजना राउत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं ने आदिवासी नित्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया। गैलेक्सी द ग्लोबल कंप्यूटर सेंटर के निर्देशक आलम अली ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया। डीसी वरुण रंजन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होने से प्रतिभागियों में सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। इसे प्रतिभागियों का प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। आयोजककर्ता के द्वारा को भी इस तरह के कार्यक्रम मंच प्रदान कर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने काम किया है। इसे कार्य के लिए आयोजककर्ता को धन्यवाद देते है। वही डीएफओ रजनीश कुमार ने कहा कि जिले में इस तरह के कार्यक्रम आयोजन होने से प्रतिभागियों में छिपे प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है। बच्चे लगन लगाकर मेहनत करते रहे सफलता अवश्य मिलेगी। हार से बच्चों को निराश नही होना चाहिए । बल्कि अच्छी मेहनत व लगन के साथ सफलता हासिल करने का प्रयास करना चाहिए। वही विशेष कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी व वार्ड पार्षद ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर अपना विचार रखे। धाकड़ कार्यक्रम में विभिन्न तरह का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मौके इंदरप्रीत कौर, इन्द्रजीत घोष, अलताब हुस्सैन, अभिजीत रक्षित, प्रीतम ओझा, जीनत परवीन, सुरजीत घोष, ऑर्घदीप कोयल, कुमार गौरव, नंदन दास, रूमा कुमारी, अमृता दास, अंजली कुमारी, चंदा रजक सहित अन्य मौजूद थे।