गांधी और शास्त्री जयंती पर आयोजित हुए कार्यक्रम
सुनील बाजपेई
कानपुर। आज यहां जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया गया। इसके लिए शहर भर में आयोजित कार्यक्रमों में गांधीजी के आदर्शों पर चलने की भी बात कही गई।
वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और आजाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री तथा जय जवान जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री को पुलिस कमिश्नरेट के सीपी अखिल कुमार ने भी कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उनके आदर्शों पर कर्तव्यनिष्ठा से चलने के लिए शपथ भी दिलाई। शास्त्री जयंती की यह कार्यक्रम प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा भी आयोजित किए गए।
इसी तरह से कानपुर देहात में भी डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने दोनों महापुरुषों के चित्र का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
गांधी जयंती पर आयोजित हर कार्यक्रम की शुरुआत गांधी जी के प्रसिद्ध भजन “रघुपति राघव राजा राम” से हुई, जो समारोह का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी और शास्त्री जी के विचार आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि “जो बदलाव आप दूसरे में देखना चाहते हैं, वह पहले खुद में लाएं।” डीएम ने स्वच्छता, सत्य और अहिंसा जैसे मूल्यों को जीवन में अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके।
इस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता सहित कई अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया