

दैनिक समाज जागरण संवाददाता गुलफाम राजा
नूरपुर।समाजसेवी व नूरपुर नगर पालिकाध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशी अकरम जमील ने शोक समुद्र मे डूबी गौ माता की जान बचाई। गुरुवार को मोहल्ला रवीदास नगर के स्थानीय पास मे बने की शाॅक समुद्र में एक गौ माता टहलती हुई गड्ढे मे गिर कर फस गई थी। उसकी जानकारी स्थानीय समाज सेवी व नगर पालिकाध्यक्ष पद के भावी उम्मीदवार अकरम जमील को लगी उन्होने अपने बेटे व कुछ साथियो की सहायता से तत्काल गाय को रस्सी की सहायता से बचाने की सेवा की व्यवस्था की।उन्होने गौ माता को तुरंत ही शोक समुद्र के गड्ढे से बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और उसे शहर मे बनी कान्हा गौशाला मे इमरजेंसी में भिजवाया गया।समाजसेवी अकरम जमील ने अपनी जान पर खेल कर गौमाता की जान बचाई।इस कार्य के लिए गौरक्षा सेवको व कार्यकार्ताओ ने उनकी भूरी भूरी प्रसंशा की।