*
गया से (रमेश कुमार) बीते माह दिनांक 16-02-2022 को जी०डी० गोयनका के शिक्षक द्वारा वर्ग अष्टम् के छात्र कृष्ण प्रकाश की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। जिसका नामजद प्राथमिकी परिजनों के द्वारा चाकन्द थाना में दर्ज कराया गया। जिसपर पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई संतुष्टिजनक कारवाई आरोपित शिक्षक एवं स्कूल प्रशासन के विरुद्ध अभी तक नहीं किया गया। इससे यह प्रतीत होता है कि प्रशासन आरोपितों एवं शिक्षा माफिया के दबाव में कार्य कर रहा है जिसके विरोध में गया में अभूतपूर्व कैंडल मार्च का आयोजन हुआ था। जिसमें लगभग 15000 की संख्या में महिलाओं सहित अभिभावकों ने भाग लेकर अपना नैतिक समर्थन दिया। तत् पश्चात् पोस्टमार्टम विसरा रिपोर्ट का समाचार प्रशासन के द्वारा समाचार पत्र में प्रकाशित कराया गया। जिसमें मृत्यु का कारण सल्फास का गोली खाने से बताया गया। जिसे न तो परिजनों ने और न ही नगरवासियों ने स्वीकार किया। पटना के एफ०एल०एस०सी द्वारा असंतोषजनक जांच रिपोर्ट आने के बाद पुनः जांच के लिए कोलकाता केन्द्रीय लैव भेजा गया। प्राप्त सूचना के अनुसार जिसके रिपोर्ट में किसी प्रकार के जहर खाने की बात को स्पष्ट रूप से नकारा गया । इस बीच मगध मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल का पैथोलॉजिकल रिपोर्ट में भी, मृत्यु का कारण स्प्लीन में लगे चोट को बताया गया। आशंका है कि इन सब साक्ष्यों के आलोक में भी पुलिस प्रशासन शिक्षा माफियाओं के दबाव में अभी तक कोई कार्रवाई न करते हुए मामले को रफा-दफा करने में जुटी है।
अतः आप सब नागरिकजनों से अनुरोध है कि दिवंगत कृष्ण प्रकाश को न्याय दिलाने हेतु तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने हेतु इस हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर कर अपना नैतिक समर्थन दें।