गेंहू क्रय केंद्र को लेकर एडीएम वित्त एवं राजस्व ने की संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक, दिए महत्वपूर्ण निर्देश।

रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़

अलीगढ़ डीएम सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वि./रा.अलीगढ़ विधान जायसवाल की अध्यक्षता में आज दिनांक 26.04.2022 को प्रातः 10ः00 बजे गेहूँ खरीद समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिला खाद्य विपणन अधिकारी, अलीगढ़ द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में गेहूँ खरीद के लक्ष्य 169000 मी0टन के सापेक्ष 3016.76 मी0टन0 की खरीद 713 कृषकों से की जा चुकी है। 1513.75 मी0टन का प्रेषण भा0खा0नि0 को कर दिया गया है। उपरोक्त खरीद कुल 56 क्रय केन्द्रों के माध्यम से की गई है। एडीएम वित्त श्री जायसवाल द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष कम खरीद पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं सभी क्रय संस्थाओं को आगामी 02 दिन के अन्दर सभी केन्द्रों पर खरीद सुनिश्चित कराते हुए संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया। किसानों के भुगतान को लेकर सभी को निर्देशित किया गया कि कृषकों का भुगतान निर्धारित समय सीमा में कराया जाये, जिससे कृषकों को समय से पैसा मिल जाये। एडीएम वित्त श्री जायसवाल द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी क्रय संस्थाओं के जिला स्तरीय अधिकारी ऐसे क्रय केन्द्रों का भ्रमण करें जहॉ अभी खरीद नहीं हुयी है एवं सभी केन्द्रों पर तत्काल खरीद कराते हुए संचालित कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के सयम यह देख लें कि केन्द्र पर कृषकों की सुख-सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है अथवा नहीं। क्रय केन्द्र समय से खुलें खरीदे गये गेहूँ का भुगतान समय से हो एवं केन्द्र पर बिचौलिए सक्रिय न हो।

इस मौके पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी अलीगढ़, सहायक निबन्धक सहकारिता अलीगढ़, प्रबन्धक (गु0नि0), भारतीय खाद्य निगम, अलीगढ़, जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0/यू0पी0एस0एस0 अलीगढ़ उपस्थित रहे।