गोल्डन पर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में अलग-अलग बोर्डों से प्राप्त पास हुए मेधावी छात्रों को संस्था द्वारा सम्मानित किया



फारूक अंसारी
दैनिक समाज जागरण

धामपुर।यशिका फार्म हाउस नूरपुर रोड गया साथ ही अपने शिक्षण क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए विशेष स्थान रखने वाले प्राथमिक विद्यालय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगर क्षेत्र के निजी संस्थानों इंटर कॉलेज एवं औद्योगिक शिक्षण संस्थान आईटीआई खुशहालपुर के अध्यापकों को इस अवसर पर प्रमाण पत्र देकर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। संस्था का उद्देश्य ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देकर छात्रों को स्वावलंबी बनाना विकलांग जनों को आर्थिक मदद पहुंचाना उन्हें आत्मनिर्भर बनाना एवं विश्व अपने क्षेत्रों में विशेष कार्य कर रहे प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें समाज में आगे बढ़ाने का कार्य करना विशेष है।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक मनोज कुमार द्वारा संस्था के बारे में विस्तार से बताया गया। अलका रानी वसुधा, सविता राठी सविता गहलोत सुनीता सिंह चौहान रीता सिंह संगीता अग्रवाल प्रिया अग्रवाल ओमवती भारद्वाज रजनी देवी अनुष्का भारद्वाज अनुश्री भारद्वाज प्रवेश कुमारी हर्षिता सिंह, उदिता सिसौदिया दीपशिखा राजपूत रखा प्रभा राजपूत शिखा राजपूत शालिनी चौहान अनिल शर्मा अनिल कृष्णा सैनी रचना राजपूत शुभांगी पूनम चौहान नीति सिंह सुशीला देवी सुनीता देवी राजीव कुमार विनीता रानी आदि उपस्थित रहे।
सम्मानित होने वाले मेधावी छात्रों में वेदांश शिवांश विनीता रानी महक आशी आधार चैतन्य में रजलानी आशुतोष भारद्वाज उज्जवल और शिक्षक गणों में प्रमोद कुमार राम कुमार जी नीरज कुमार राजीव कुमार नवनीत कुमार हिमांशु राजावत अंकित राणा राजकुमार जी निखत नईम कुसुम रुचिका बंसल आदि रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर निशा राजपूत, प्रवक्ता डायट इस्माइलपुर, मनोज कुमार संस्था के संस्थापक ,उदिता सिसोदिया , जिला सचिव,पूजा भारद्वाज, जिलाध्यक्ष, प्रवेश कुमारी, कोर्डिनेटर रीता सिंह , कोषाध्यक्ष, सुनीता चौहान सचिव धामपुर, अलका रानी, वसुधा रानी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम में विशेष योगदान अभिषेक भारद्वाज का रहा है।