अच्छी पहल:-20 जून को डोम महादलित परिवार के 6-12 वर्ष के बच्चों के लिए शिक्षा सुविधा केंद्र का होगा उद्घाटन

दैनिक समाज जागरण मुन्ना पासवान ब्यूरो चीफ नालंदा बिहार शरीफ

बेस सोसाइटी मघड़ा के तत्वाधान में आगामी 20 जून को 6-12 वर्ष के बच्चों के लिए शिक्षा सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा।
परियोजना समन्वयक राम दयाल कुमार ने बताया कि बेस सोसाइटी द्वारा बिहारशरीफ के पहाड़ तल्ली ( छोटी पहाड़ी) और सोहसराय थाना के पास बसे हुए डोम महादलित परिवार के 6-12 वर्ष के बच्चों के लिए शिक्षा सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा।
इसकेंद्र का मुख्य उदेश्य बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र मे आगे बढ़ाना और उनको नजदीकी स्कूल के साथ जोड़ कर निरंतर आगे बढ़ाना है। इस दोनों जगहों के परिवारों को धीरे धीरे स्वास्थ और सरकारी योजनाओं के क्षेत्र मे जागरूकता करना और उनके लिए पहल करके उनको लाभ दिलवाना हैं।
दोनों जगहों में 2-2 शिक्षा सुविधा केन्द्र और 2-2 निजी शिक्षको को रखकर कुल 100 बच्चों का लक्ष्य साधते हुए बेस संस्था ने अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के सहयोग से कार्य करने का पहल कर रही है।
बेस संस्था 10 वर्ष पूर्व से ही बिहारशरीफ के अलग अलग गाँव मे इस तरह से सराहनीय कार्य करते आ रही हैं।